मधेपुरा
के बिहारीगंज में शराब बनाने व पीने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई छापेमारी
में दो लोगों को कुल 20 लीटर
महुआ शराब के साथ पुलिस ने धर दबोचा.
इस सम्बन्ध में एसएचओ
मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि बिहारीगंज थाना के मंजौरा ओपी अन्तर्गत जोतैली के
संथाल टोला में छापेमारी की गयी. इसमें खुशबू बेसरा को छह लीटर एवं बबलू हंसदा को 14
लीटर देशी महुआ शराब के साथ पकड़ा गया. वहीं एक अन्य पियक्कड़ अमोद
साह पूर्णियां
जिला निवासी को नशे की
हालत में गिरफ्तार किया गया. जबकि कांड संख्या 200/17
के नामजद अभियुक्त कन्हैया साह को भी पुलिस ने दबोच लिया है.
शराब
के मामले में पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी व गिरफ्तारी का सिलसिला बरकरार है,
फिर भी पीने वालों को पीने का बहाना और बनाने वालों को तरीका मिल
ही जाता है.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
पुलिस की छापेमारी में 20 लीटर महुआ शराब के साथ दो गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 10, 2017
Rating:
