भू. ना. मंडल विश्वविद्यालय सीनेट चुनाव नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार कॊ भी
कुल दस शिक्षकों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किये । कुल छब्बीस नामांकन के बाद अब
यह स्पष्ट हो गया है कि इनमें से चार प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित होंगे ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्नातकोत्तर शिक्षकों की ग्रूप ए कोटि से सामान्य
सीट से डॉ नरेश कुमार, स्नातकोत्तर रसायन विभाग और अँगीभूत कालेजों के ग्रूप बी से अनु जाति सीट से
टी पी कालेज के राजनीति शास्त्र विभाग के डॉ जवाहर पासवान निर्विरोध निर्वाचित
किये जायेंगे ।
इसी प्रकार सम्बद्ध कालेजों के ग्रूप सी से सामान्य कोटि वर्ग में आर पी एम
कालेज के वाणिज्य विभाग के डॉ गणेश कुमार यादव और सुपौल स्थित एस एन एस महिला
कालेज की नूर जहाँ बेगम भी निर्विरोध निर्वाचित होगी क्योंकि इन वर्गों में उपलब्ध
सीट से अधिक नामांकन पत्र दाखिल ही नही किया गया । आज डी एस कालेज के डॉ वी के ओझा
ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया ।
मंडल विश्वविद्यालय : सीनेट चुनाव में 26 प्रत्याशी, परिणाम 26 सितम्बर कॊ, 4 निर्विरोध
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 10, 2017
Rating: