मधेपुरा जिले के बिहारीगंज
प्रखंड क्षेत्र में बिजली ट्रांसफार्मर के जल जाने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों
का सामना करना पड़ रहा है।
मिली जानकारी के
अनुसार हथिऔंधा पंचायत मंडल टोला का ट्रांसफार्मर जलने से उक्त से जुड़े वार्ड 12,13
एवं 14 के लोग प्रभावित है। पड़ोकिया, सिंदुरिया टोला व मंडल टोला के कुल तीन सौ उपभोक्ता प्रभावित हैं । उक्त टोला के निवासी सुरेश मंडल,
महेश मंडल, मोतीलाल मंडल, सुजीत मंडल आदि ग्रामीणों ने बताया कि 100
केबी के ट्रांसफार्मर पर ही दो टोला का भार है। इस कारण आए
दिन तकनीकी खराबी व लो वोल्टेज से वे सभी परेशान रहते है।
उक्त संदर्भ में मधेपुरा
टाइम्स ने जब कनीय अंभियता रजनीश सिंह से इस बावत पूछा तो उन्होंने बताया कि एक से
दो दिन के अंदर नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
ट्रान्सफार्मर जलने से बिहारीगंज के तीन टोले के तीन सौ लोग परेशान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 25, 2017
Rating: