ब्रांडेड रेडीमेड कपड़े की दुकान बालाजी गारमेंट्स का शुभारंभ

मधेपुरा शहर के कर्पूरी चौक से पश्चिम स्टेशन रोड में ब्रांडेड रेडीमेड कपड़े की दुकान बालाजी गारमेंट्स का शुभारंभ शनिवार को हुआ। दुकान का शुभारंभ वैदिक रीति से पूजा पाठ कर ग्राहकों के लिए खोला गया। 


बालाजी गारमेंट्स के प्रबंधक पिंकू कुमार ने बताया कि इस दुकान में नामी ब्रांडेड कंपनियों के लेडिज, जेन्स और बच्चों के सभी रेंंज के रेडीमेड कपड़े सहित अन्य सामान कम कीमत पर उपलब्ध हैं । उन्होंने बताया कि मधेपुरा विकास के पथ पर अग्रसर है। अब लोग ब्रांडेड कपड़ों की मांग करने लगे हैं। 

समाजसेवी अशोक प्रसाद यादव ने कहा कि मधेपुरा जैसे छोटे शहर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बालाजी गारमेंट्स में ग्राहकों को पूरी संतुष्टि मिलेगी। मौके पर मनीष कुमार सर्राफ, पंकज अस्थाना, अभिमन्यु कुमार, राजू अवस्थी, विक्टर कुमार, रिजवान आलम, राजीव कुमार आदि मौजूद थे ।
ब्रांडेड रेडीमेड कपड़े की दुकान बालाजी गारमेंट्स का शुभारंभ ब्रांडेड रेडीमेड कपड़े की दुकान बालाजी गारमेंट्स का शुभारंभ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 12, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.