भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ फारूख अली ने बुधवार कॊ विश्वविद्यालय के मशहूर कबड्डी खिलाड़ी संजीव कुमार कॊ उनकी उपलब्धियों कॊ ले सम्मानित किया ।
सात बार लगातार राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग ले चुके संजीव ने मधेपुरा कालेज के खिलाड़ी कर तौर पर अंतर वि. वि. प्रतियोगिता में भी भाग लेकर प्रशंसा पा चुके हैं । प्रतिकुलपति ने संजीव कॊ पुष्पहार पहना कर उन्हे अपने जेब से 501 रु का नकद उपहार भी दिया । उन्होने कहा कि वि. वि. कॊ खेल क्षेत्र में भी आगे बढ़ाने के लिये हर सम्भव कोशिश शुरू की जा चुकी है । अब प्रत्येक कालेज कॊ अपने यहाँ निर्धारित खेल का अभ्यास करवाकर अनिवार्य तौर पर अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में हिस्सा लेना होगा । इस अवसर पर जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार एवम खेल पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे ।
मधेपुरा में कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी कॊ किया सम्मानित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 12, 2017
Rating:
