मधेपुरा
जिले के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को नए प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने पद भार ग्रहण किया तथा उन्होंने कहा
कि मेरे कार्यकाल की प्राथमिकता होगी दलाल और बिचौलियों का प्रखंड कार्यालय
से सफाया करना ।
उन्होंने
सबसे पहले मैं वृद्धा पेंशन की राशि बचे हुए लाभुकों के बीच
जल्द उपलब्ध
करा कर खाते में भेजने की बात कही । वहीं प्रखंड के सभी कर्मियों से अपील करके कहा
कि कार्यालय समय में उपस्थित रहें अन्यथा वैसे लापरवाह कर्मी जो समय का महत्व नहीं
देने वाले हैं, के ऊपर सख्त कार्यवाई की जाएगी ।
मौके
पर अंचलाधिकारी सतीश कुमार, श्रीनगर पंचायत मुखिया जयनंदन यादव, घैलाढ़ मुखिया आनंद मंडल, भतरंधा परमानपुर मुखिया किरण देवी, भान टेकठि मुखिया मनीष कुमार, झिटकिया मुखिया जवाहर यादव, चित्ति मुखिया कविता देवी, घैलाढ़ पंचायत समिति सदस्य तरुण देव जी
आदि कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।
‘दलाल और बिचौलियों की प्रखंड में खैर नहीं’: नए बीडीओ ने पदभार ग्रहण कर कहा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 27, 2017
Rating: