
ए आई एस एफ़ के जिलाध्यक्ष
मु वसीमुद्दीन के नेतृत्व में पहले गेट जाम कर नारे लगाए गए और फ़िर उन्होंने प्रदर्शन
किया । कुलपति की अनुपस्थिति में छात्रों ने ज्ञापन डी एस डब्लू डॉ अनिल कान्त
मिश्रा कॊ सौंपा ।
छात्रों ने सत्र
नियमितीकरण,
एकेडमिक केलेन्डेर जारी करने,
शोध और सेमिनार की दुरुस्त व्यवस्था करने, बी एड सत्र 16-18 प्रथम भाग की परीक्षा लेने, पी एस
कालेज में स्नातकोत्तर की पढाई शुरू करने, छात्रावासों कॊ दुरुस्त करने और छात्राओं के लिये छात्रावास
की व्यवस्था करने,
प्री -पी एच डी परीक्षा लेने, कैंटीन की व्यवस्था करने, वि. वि.
में उर्दू में स्नातकोत्तर की पढ़ाई चालू करने सहित अनेक मांगों कॊ रखा ।
डी एस डब्लू श्री मिश्र ने
उन्हें आश्वस्त किया कि कुलपति स्वयं इन मांगों पर पूर्व से अमल करने के लिये
प्रयत्नरत हैं । शैक्षणिक वातावरण का निर्माण और छात्र हित हमलोगों की प्राथमिकता
है । प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष मौसम प्रिया, सचिव संतोष कुमार सुमन, मोनू आदि अन्य छात्र नेता उपस्थित थे
।
मंडल विश्वविद्यालय: और अब ए आई एस एफ़ ने प्रदर्शन कर सौंपा माँग पत्र
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 27, 2017
Rating:
