सुपौल।
एनएच 57 पर
शुक्रवार को मिरचैया नदी के समीप एक पिकअप वेन के पलट जाने से चालक की मौत हो गई। वहीं
दुर्घटना में 11 लोग
गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।
जानकारी
के अनुसार दरभंगा जिले के मनीगाछी से एक ही परिवार के 11 लोग पिकअप पर सवार होकर कटिहार
जिले के काढागोला मखाना का बीज निकालने जा रहे थे।
एनएच
57 पर
ललित ग्राम ओपी थाना क्षेत्र के मिरचैया नदी के समीप एकाएक वाहन का ‘एक्सल’ टूट गया और हाइवे पर ही वाहन पलट गयी। इस घटना में मनीगाछी
के बाजीपुर निवासी चालक सुनील प्रधान की मौत स्टेयरिंग से दबने की वजह से हो गई।
घटना
स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल
भेजा है। वहीं जख्मियों का इलाज प्रतापगंज पीएचसी में चल रहा है।
सुपौल: एनएच 57 पर पिकअप वैन पलटी, चालक की मौत और 11 जख्मी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 28, 2017
Rating:
