मधेपुरा
जिला मुख्यालय से सटे के चकला चौक पर एक युवक को फरसा मारकर घायल कर दिया गया ।
आरोप
के मुताबिक बताया जाता है कि मधेपुरा जिला के सटे चकला चौक के पास शंभू यादव (50 वर्ष) अपने घर चकला वार्ड नंबर -14 जा रहा था.
इसी क्रम में
वहां खड़े कपिल देव यादव, खट्टर यादव, देवेश यादव, संजय यादव एवं सुखराम यादव ने मिलकर
शंभू यादव पर
फरसा चला दिया । फरसा सिर पर लगा और सिर फट गया । सिर से खून बहते
देखकर सभी
आरोपी फरार हो गया । आनन-फानन में शंभू यादव को सदर अस्पताल लाया गया जहाँ इलाज चल
रहा है ।
मधेपुरा जिला मुख्यालय के पास युवक पर चलाया फरसा, सर फटा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 28, 2017
Rating: