जीओ मनरेगा मॆं बेहतर उपलब्धि कॊ ले जिले कॊ मिला सम्मान

राज्य सरकार ने मनरेगा कार्यों की जीवंत रिपोर्टिंग के लिये जारी जीओ मनरेगा की बेहतरीन और समय पर रिपोर्टिंग के लिये मधेपुरा कॊ भी चुना है । 


राज्य मे इसके लिये पाँच जिलों कॊ चुनकर वहाँ के उप विकास आयुक्त, नोडेल पदाधिकारी और एक श्रेष्ठ कार्यक्रम पदाधिकारी कॊ पटना में आयोजित समारोह में सम्मानित किया ।

मधेपुरा जिले के उप विकास आयुक्त मिथिलेश कुमार कॊ मंत्री श्रवण कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इसके अतिरिक्त नोडेल पदाधिकारी महेश्वर कुमार और सिंहेश्वर के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रियदर्शी प्रमोद कॊ भी सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया गया है । 

राज्य के औरंगाबाद ,शेखपुरा ,सीवान और भोजपुर जिले कॊ भी सम्मानित किया गया ।

जीओ मनरेगा मॆं बेहतर उपलब्धि कॊ ले जिले कॊ मिला सम्मान जीओ मनरेगा मॆं बेहतर उपलब्धि कॊ ले जिले कॊ मिला सम्मान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 04, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.