राज्य सरकार ने मनरेगा कार्यों की जीवंत रिपोर्टिंग के लिये जारी जीओ मनरेगा की बेहतरीन और समय पर रिपोर्टिंग के लिये मधेपुरा कॊ भी चुना है ।
राज्य मे इसके लिये पाँच जिलों कॊ चुनकर वहाँ के उप विकास आयुक्त, नोडेल पदाधिकारी और एक श्रेष्ठ कार्यक्रम पदाधिकारी कॊ पटना में आयोजित समारोह में सम्मानित किया ।
मधेपुरा जिले के उप विकास आयुक्त मिथिलेश कुमार कॊ मंत्री श्रवण कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इसके अतिरिक्त नोडेल पदाधिकारी महेश्वर कुमार और सिंहेश्वर के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रियदर्शी प्रमोद कॊ भी सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया गया है ।
राज्य के औरंगाबाद ,शेखपुरा ,सीवान और भोजपुर जिले कॊ भी सम्मानित किया गया ।
जीओ मनरेगा मॆं बेहतर उपलब्धि कॊ ले जिले कॊ मिला सम्मान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 04, 2017
Rating: