मधेपुरा
जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के पूर्वी पंचायत के बलसोता घार निवासी स्व0 उपेन्द्र
मंडल के 12 वर्षीय पुत्र विकास कुमार की मृत्यु शौच करने के दौरान नहर किनारे बने
गड्डे में गिरकर हो गई.
इस दौरान पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल सिंह एवं
स्थानीय ग्रामीण देवेन्द्र साह, सुभाष साह ने बताया कि शौच करने के
दौरान पैर फिसलने की वजह से गहरे पानी में चला गया जब तक आस-पास के लोग दौड़ कर
पानी में छलांग लगाए तबतक विकास काल के गाल में समा चुका था.
घटना
की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी गौरी शंकर और अंचलाधिकारी विकास सिंह घटना स्थल
पर पहुँच कर शव का पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्र्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल
मधेपुरा भेज दिया ।
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
काल के गाल में समाया बालक, खुले में शौच के दौरान गड्ढे में गिरकर हुई मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 23, 2017
Rating:
