‘निरोग रहने का एक मात्र उपाय योग है, जिसे भारत के ऋषि मुनि पिछले पांच हजार वर्षों से अपनाते आ रहे है। आज उसी योग को भारत दुनियां भर में फैलाकर योग का डंका बजा रहा है।
इसका परिणाम है कि आज पूरी दुनिया के 177 देशों में योग का आयोजन हो रहा है। और अब हर साल 21 जून को उसे अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में हम सभी मनाते
हैं।’
उपरोक्त बातें बिहार के पूर्व मंत्री सह भाजपा नेत्री डा. रेणु कुशवाहा ने योग शिविर उद्घाटन के मौके पर कहा। उन्होंने कहा कि आज हम सब मिलकर यह प्रण लें कि हर दिन करेंगे योग और निरोग रहकर अंतिम पायदान तक के लोगों तक इसे पहुंचाकर भारत के लोगों को निरोग रखेंगे। योग गुरु राकेश कुमार भारती ने हथेली को दबाकर निरोग रहने का उपाय बताया। मौके पर दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन पूर्व मंत्री द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शिविर के अध्यक्ष वीरेन्द्र साहा, नरेश भगत, ओमप्रकाश भगत, मनीष कुमार जायसवाल, ओमप्रकाश भगत,अनिल दास, नीरज, अरविंद, ब्रह्म्नाथ साह आदि शामिल हुये। मंच का संचालन जीवन कुमार सिंह ने किया।
(रिपोर्ट: रानी देवी)

उपरोक्त बातें बिहार के पूर्व मंत्री सह भाजपा नेत्री डा. रेणु कुशवाहा ने योग शिविर उद्घाटन के मौके पर कहा। उन्होंने कहा कि आज हम सब मिलकर यह प्रण लें कि हर दिन करेंगे योग और निरोग रहकर अंतिम पायदान तक के लोगों तक इसे पहुंचाकर भारत के लोगों को निरोग रखेंगे। योग गुरु राकेश कुमार भारती ने हथेली को दबाकर निरोग रहने का उपाय बताया। मौके पर दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन पूर्व मंत्री द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शिविर के अध्यक्ष वीरेन्द्र साहा, नरेश भगत, ओमप्रकाश भगत, मनीष कुमार जायसवाल, ओमप्रकाश भगत,अनिल दास, नीरज, अरविंद, ब्रह्म्नाथ साह आदि शामिल हुये। मंच का संचालन जीवन कुमार सिंह ने किया।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
‘योग से निरोग रहकर अंतिम पायदान के लोगों तक को निरोग रखें’: डा. रेणु कुशवाहा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 22, 2017
Rating:
