पिता-पुत्र साथ थे शराब के कारोबार में, हुए गिरफ्तार और उगले कई और नाम

मधेपुरा जिला के मधेपुरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत लौआलागन पूर्वी पंचायत के चंडी स्थान से 5 लीटर देशी शराब के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त ने कई शराब कारोबारी के नाम भी उजागर किये.

बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर चौसा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने लौआलागन पूर्वी पंचायत के चंडी स्थान से दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.  दो अभियुक्त उमेश ऋषिदेव और राजवीर ऋषिदेव आपस में पिता-पुत्र हैं । श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि लौआलागन के क्रांति सिंह, सुनील सिंह, शम्भू मल्लि, सुधीर शर्मा, सुशील मंडल, सिकन्दर यादव ये सभी अधिक मात्रा में शराब का करोबार करते हैं और पीते भी हैं.

अभियुक्त के फर्द ब्यान पर सभी के ऊपर मामला दर्ज कर लिया गया है। कहा कि जल्द ही सभी पुलिस के गिरफ्त में होंगे। दोनों अभियुक्त को चौसा थाना कांड संख्या 197/17 उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है ।
पिता-पुत्र साथ थे शराब के कारोबार में, हुए गिरफ्तार और उगले कई और नाम पिता-पुत्र साथ थे शराब के कारोबार में,  हुए गिरफ्तार और उगले कई और नाम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 24, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.