कीचड़ से परेशान लोगों ने नाला निर्माण की मांग को लेकर किया सड़क जाम

मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के जिरवा- मधैली पंचायत स्थित मधेली बाजार में पीसीसी ढलाई और नाला निर्माण को लेकर मधेली बाजार के दुकानदार एवं स्थानीय लोगों ने मधेली बाजार से सिंहेश्वर रोड को लगभग दो घंटे जाम रखा।
 

जाम का नेतृत्व लोजपा अध्यक्ष जयनाथ यादव ने किया। सड़क जाम कर रहे लोगों कहना था कि हल्की-फुल्की बारिश होने पर ही सड़कों पर काफी पानी जमा हो जाता है। जिससे राहगीरों एवं आम जनता को सडक से सफर करने में काफी परेशानी का सामना करना पडता है। उत्तर बिहार ग्रामीण बैक जिरवा से रामजानकी ठाकुरबाडी मंदिर  मधैली तक करीब 700 मीटर रोड पर काफी पानी जमा हो जाता है। जिसके कारण सडक पूरी तरह कीचड़मय हो जाता हैं।

सडक जाम करने वाले आमलोगो की  माँग है कि यदि 700 मीटर तक पीसीसी सडक एवं पानी निकलने के लिए सडक के बगल से नाली का निर्माण  हो जाता है, तो हम सभी बाजार वासियो एवं सफर करने वाले राहगीरों को सहूलियत मिल सकती  है। जाम करने वाले लोगों को काफी समझाने के बाद जाम हटा।

सड़क जाम करने वालों में उप सरपंच अर्जुन यादव, वाडं सदस्य शंभू यादव, मो रमजान, मो मेराज आलम, राजू शमां, मदन मोहन, कृष्णबल्लभ गुप्ता, रामबल्लभ गुप्ता, मदन गुप्ता, अर्जुन कुमार, मो अनवर, सिन्टू यादव, मो तनवीर आलम, मो ताहिर, मो नसीम, मो जसीम, बेचन राम, रविन्द्र कुमार, गजेन्द्र शमां, अशोक चौधरी, अनिरुद्ध यादव, सुधांशु शेखर, नगिना खातून, संजू देवी ,जनादनं यादव, विनोद गुप्ता, संतोष कुमार सहित कई दर्जन लोग उपस्थित थे।
कीचड़ से परेशान लोगों ने नाला निर्माण की मांग को लेकर किया सड़क जाम कीचड़ से परेशान लोगों ने नाला निर्माण की मांग को लेकर किया सड़क जाम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 12, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.