मधेपुरा जिले के चौसा के विजय घाट मुख्य मार्ग पर इन दिनों वाहन चालक बेलगाम वाहन चलाते है, जिससे हादसे होते रहते हैं और कभी-कभी ये हादसे जानलेवा भी हो जाते हैं.
बीते रविवार की शाम में एक वृद्ध किसान अपने खेत की देख-रेख करके वापस घर आ रहे थे कि लौआलागन गौशाला के पास किसी अज्ञात बोलेरो ने उसे ठोकर मार दिया। वृद्ध की पहचान लौआलागन पूर्वी निवासी बिष्णुदेव पौद्दार (55 वर्ष) के रूप में हुई जिसे ग्रामीणों की मदद से एक निजी क्लिनिक ले जाया गया। जहाँ से बेहतर इलाज के लिए परिजन भागलपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा चौसा थाना अध्यक्ष को दी गई.
सूचना मिलते ही चौसा थाना के ए एस आई सचिदानंद सिंह लौआलागन पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया। थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है, मामले की जाँच चल रही है।

विजय घाट मार्ग पर बेलगाम चालक: अज्ञात बोलेरो की ठोकर से वृद्ध की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 12, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 12, 2017
Rating:
