मधेपुरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत अरजपुर पूर्वी भिठा टोला से 10 लीटर देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
मालूम हो कि चौसा थाना अंतर्गत अरजपुर पूर्वी पंचायत के भिठा टोला से बीते रात गुप्त सूचना के आधार पर चौसा पुलिस ने रिंकू कुमार यादव को दस लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. रिंकू दूध के डब्बे में लाता था शराब। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि मधेपुरा जिला के सटे भागलपुर सीमावर्ती के ढोलबज्जा बाजार से करण भगत और सोनू यादव से खरीदता था.
देशी शराब साथ ही मधेपुरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत कलासन के बीरबल साह तथा सहोड़ा टोला के जयप्रकाश पासवान से भी करोबार करने की बात कही. जबकि ये दोनों अभी कुछ दिन पहले शराब बेचने के मामले में बेल पर रिहा हुए हैं. इसके अलावे और भी कई के संलिप्त की बात कही। अभियुक्त को चौसा थाना कांड संख्या 194/17 उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया।

तिकड़म: दूध के डब्बे में देशी शराब लाकर बेचने वाला गिरफ्तार  
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
June 27, 2017
 
        Rating: 
      
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
June 27, 2017
 
        Rating: 
