रेल इंजन फैक्टरी मॆं स्थानीय हित की उपेक्षा बर्दाश्त नही: महापंचायत में बोले चंद्रशेखर

सभी फोटो: मुरारी सिंह
मंगलवार को रेल इंजन फैक्टरी के समक्ष सर्वदलीय महापंचायत का आयोजन जन संघर्ष समिति द्वारा किया गया, जिसमें कई दलों के नेताओं ने भाग लिया ।

इस पंचायत मॆं भाग लेते हुए राज्य के आपदा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने स्पष्ट तौर पर निर्माण कम्पनियों को आगाह किया कि स्थानीय मजदूरों और स्थानीय संसाधनों का उपयोग अनिवार्य है अन्यथा हमलोग विरोध करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारे नेता लालू प्रसाद जी ने इसी उद्देश्य से यहाँ इस फैक्टरी की घोषणा की थी लेकिन कुछ लोग इसे अपना चारागाह बनाने पर तुले हैं जिसे हम कतई बर्दाश्त नही करेंगे ।

उन्होने कहा कि जिला प्रशासन की पहल पर स्थानीय मजदूरों के साथ जो नौ सूत्री माँग को मानते हुए एलस्टॉम एवम टाटा प्रोजेक्ट कम्पनी ने समझौता किया है, उसे हूबहू लागू करने के लिये हमारे साथी यहाँ तत्पर रह कर काम करेंगे । यहाँ समझौता के अनुसार मजदूरों का पंजीकरण शुरू हो चुका है । अब परिचय पत्र, नियमित व निर्धारित मज़दूरी, अन्य सुविधायें, स्थानीय ट्रैक्टर का उपयोग, स्थानीय तकनीकी योग्य युवाओं को नौकरी, भूदाता को बकाये का भुगतान आदि मानी जा चुकी मांगो को लागू करने का काम पूरा करने के लिये जन संघर्ष समिति तत्पर रहेगी ।

भा क पा  के प्रांतीय नेता प्रमोद प्रभाकर की अध्यक्षता मॆं आयोजित महापंचायत मॆं मंच संचालन छात्र राजद के वि वि अध्यक्ष संजीव कुमार ने किया । इस अवसर पर ज़द यू जिलाध्यक्ष विजेंदर नारायण यादव, राजद जिलाध्यक्ष देव किशोर यादव, काँग्रेस अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सिंह यादव, भा क पा जिला मंत्री विद्याधर मुखिया, मा क पा नेता गणेश मानव, ब स पा नेता बंटी यादव आदि ने भी सम्बोधित किया । मौके पर शम्भू क्रांति, प्रो प्रज्ञा प्रसाद, आलोक कुमार मुन्ना, अमरेश यादव, मनोज यादव आदि भी उपस्थित थे ।
रेल इंजन फैक्टरी मॆं स्थानीय हित की उपेक्षा बर्दाश्त नही: महापंचायत में बोले चंद्रशेखर रेल इंजन फैक्टरी मॆं स्थानीय हित की उपेक्षा बर्दाश्त नही: महापंचायत में बोले चंद्रशेखर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 27, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.