
भूमि पूजन कार्य डी आर एम आर के जैन और पावर ग्रिड कारपोरेशन के चेयरमैन

इस अवसर पर डी आर एम ने बताया कि यहां बन रही विद्युत रेल इंजन कारखाना में उत्पादन कार्य 2018 के अंत तक शुरू हो जाएगा। लिहाजा इससे पूर्व इस रेल पथ को सितंबर 2018 तक विद्युतीकृत कर देना है। मधेपुरा से सहरसा होते हुए मानसी तक 65 किमी लंबी इस विद्युतीकरण कार्य पर 65.56 करोड़ रू खर्च किए जाएंगे।
ज्ञातव्य हो कि मधेपुरा से आगे कटिहार तक भी विद्युतीकरण कार्य हेतु स्वीकृति मिल चुकी है। इस 107 किमी लंबी रेल लाइन के विद्युतीकरण पर 162 करोड़ रू खर्च किए जाने हैं। इस पथ का विद्युतीकरण कार्य आगामी मार्च से शुरू किया जा सकेगा।
अच्छी खबर: अगले वर्ष से मधेपुरा तक दौड़ेगी बिजली से चलनेवाली ट्रेन, कार्य प्रगति पर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 02, 2017
Rating:
