
साहुगढ़ प्रीमियम लीग के फायनल मुकाबले में साहुगढ़ इंडियंस बनाम किंग्स इलेवन साहुगढ़ के बीच बड़ा ही रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें दर्शकों की तालियाँ पूरे मैच बजती रही. मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सुबोध को दिया गया. विजेता टीम को मधेपुरा के सदर एसडीओ संजय कुमार निराला ने तथा उप विजेता टीम को सदाशिव कुमार बबलू ने ट्रॉफी प्रदान की.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साहुगढ़ इंडियंस की टीम ने 66 रन बनाए और लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन साहुगढ़ की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाकर जीत दर्ज की. अम्पायर की भूमिका नीरज व सोनू ने निभाई जबकि उद्घोषक की भूमिका में हेमराज और रमण ने दर्शकों को बांधे रखा. स्कोरर के रूप में अखिलेश तथा बौआ थे.
इस अति रोमांचक एसपीएल (साहुगढ़ प्रीमियम लीग) का आयोजन देशबंधु कुमार के द्वारा किया गया था जिसमे सहयोगी के रूप में बौआ यादव, विनोद यादव, पिंटू जी तथा राकेश थे.
(नि. सं.)
साहुगढ़ प्रीमियम लीग (SPL) के फायनल में उमड़ी भीड़, पहुंचे सदर एसडीओ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 01, 2017
Rating:
