सुपौल। सदर थाना इलाके के महुआ गांव में दुष्कर्म करने में असफल रहे एक युवक ने एक महिला के प्राइवेट पार्ट को जख्मी कर फरार हो गया। जख्मी महिला का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
हवसी युवक ने दरिंदगी हदें को उस वक्त पार कर दिया जब महिला अपने घर में सोयी हुई थी। पुलिस को दिये बयान में पीड़िता ने बताया कि रविवार की रात वह अपने घर में सोयी हुई थी, इसी बीच एक युवक आया और उसके साथ जबरदस्ती करना शुरू कर दिया । उसके शोर मचाने पर युवक ने उसके पैर पर लात रख कर दोनों हाथ से चीरना चाहा। जिस कारण उसके प्राइवेट पार्ट में काफी जख्म हो गया।
बताया कि घटना की रात उसका पति उसके ससुर को लेकर दरभंगा में ईलाज करा रहे थे। पति के आने बाद महिला ने महिला थाना में मामला दर्ज कराया है। बताया कि रात के अंधेरे में हवसी युवक की पहचान वह नहीं कर पायी। सदर एसडीपीओ विद्यासागर ने बताया कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
सुपौल: दुष्कर्म में असफल युवक ने महिला के प्राइवेट पार्ट को किया जख्मी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 27, 2017
Rating: