शराबबंदी के दौरान मुरलीगंज थाना क्षेत्र में पकड़े गए, अंग्रेजी और देशी शराब को मुरलीगंज थाना परिसर के उत्तरी हिस्से में एक बड़ा गड्ढा खोदकर जप्त किए गए शराबों को नष्ट की प्रक्रिया अपनाई गई।
अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला एवं उत्पाद विभाग के सुपरिटेंडेंट एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार की उपस्थिति में जप्त किए गए शराबों को नष्ट की प्रक्रिया अपनाई गई। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला ने बताया कि मुरलीगंज के कुल 33 कांडो में 411 लीटर के करीब देशी और विदेशी शराब जप्त की गई थी जिसमें कुल 227.78 लीटर विदेशी शराब तथा 187.38 लीटर विदेशी शराब विनष्ट किया गया.
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा ने बताया कि बिहार सरकार ने जब शराबबंदी कानून लागू कर दिया है और शराब का व्यापार करना कानूनन अवैध हो चुका है । जब-जब तक यह पकड़ा जाएगा तब तब तक उसे भी नष्ट कर दिया जाएगा।
मधेपुरा: 33 कांडो में 411 लीटर जब्त शराब का किया गया विनष्टीकरण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 30, 2017
Rating:
