मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के मेसर्स प्रभाकर पेट्रोलियम इंडियन ऑइल को जाँच के एक सप्ताह बाद सील कर दिया गया है. यहाँ से अनियमितता की पुष्टि हुई थी.
मिली जानकारी के अनुसार जिला पदाधिकारी के निर्देश पर गत आठ मई को इस पेट्रोल पम्प पर छापामारी किया गया था और छापामारी के दौरान नोजल संख्या एक पर 5 लीटर तेल में 80 एमएल तेल कम पाया गया. वही नोजल संख्या दो पर पांच लीटर तेल मापने पर 100 एमएल कम पाया गया. छापामारी कर रहे टीम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला से आये हुए मापतोल पदाधिकारी व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जाँच किया गया तथा जाँच कर सूचना जिला पदाधिकारी को समर्पित किया गया था. आज मंगलवार को जांच कर पम्प को सील कर दिया गया.
गम्हरिया के प्रभाकर पेट्रोलियम इंडियन ऑइल को किया सील, कम मापने की पुष्टि
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 16, 2017
Rating: