मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कल शुक्रवार को मधेपुरा जिला के पुरैनी प्रखंड के औराय और कड़ामा में कार्यक्रम मे भाग लेंगे ।
उक्त जानकारी जनअधिकार पार्टी लो के प्रदेश महासचिव जयप्रकाश सिंह एवं युवाध्यक्ष पुरैनी गौरव राय ने दी.
बताया कि सांसद दिन के करीब 10 बजे मधेपुरा जिला के आलमनगर प्रखंड के मधेली मे मृतक के परिजन से मिलेंगे उसके बाद करीब 11:30 बजे पुरैनी प्रखंड के औराय पूर्वी मे सड़क दुर्घटना मे हुई मौत राजेश कुमार के परिजन से मिलेंगे फिर वे पुरैनी प्रखंड के ही कड़ामा गांव मे सपरदह पंचायत की वर्तमान मुखिया कंचन देवी के यहां पारिवारिक कार्यक्रम मे शामिल होंगे उसके उपरांत सांसद चौसा प्रखंड के फुलौत मे अपहरण के उपरांत हुई हत्या शहंशाह चौधरी के परिजन से मिलेगे फिर शाम करीब 5 बजे आलमनगर प्रखंड के खुरहान मे दीनाभद्री मेला का उद्धाटन करेंगे।


मधेपुरा सांसद कल होंगे पुरैनी व आलमनगर में, दीनाभद्री मेले का भी करेंगे उद्धाटन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 04, 2017
Rating:
