मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा पंचायत स्थित निशिहरपुर गांव में बीते 26 मार्च 2017 को शंकरपुर पुलिस, उत्पाद विभाग एवं सिहेश्वर पुलिस द्धारा शिवनारायण सरदार (उम्र करीब 55 वर्ष) और सुशील सरदार (25 वर्ष) के घर छापेमारी कर 10 लीटर देशी शराब बरामद किया गया था.
बरामदगी के साथ ही शंकरपुर कांड संख्या 32\17 दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इस मंगलवार की शाम थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, एस आई रामविलास रमण, ए एस आई कृष्ण कुमार मंडल, राजू महतो, सीओ ज्ञान प्रकाश सेराफिम के साथ दर्जनों पुलिसकर्मी के द्वारा दोनों अभियुक्तों के घर को सील किया गया । इस दौरान गांव में देखने को सैकड़ों लौगो की काफी भीड़ जमा हो गई.
मधेपुरा जिला प्रशासन के घरों को सील करने के कदम से शराबियों और इसके कारोबारियों में दहशत का माहौल व्याप्त हो रहा है.
कसा शिकंजा: शराब बरामदगी वाले घर को गाँव-गाँव जाकर सील कर रहा प्रशासन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 31, 2017
Rating:
