

आज घरना का चौथा दिन था और धरना पर पर सोलह


उधर जाम से दिन के 11:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक 6 घंटे तक एन एच 31 पर पूरी तरह यातायात ठप रहा. पर इस बीच अच्छी बात ये रही कि अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला द्वारा 8 घंटे बाद जाम स्थल पर पहुंच कर अनशनकारियों से बात कर कर कहा कि उनकी 20 सूत्री मांगों पर जांच कमेटी गठित कर पंचायत के सभी योजना हुई गड़बड़ी की जांच एक कमेटी गठित कर करवाएंगे और उसमें दोषी पाए जाने वाले पदाधिकारियों पर अनुशासनात्मक एवं विभागीय कार्रवाई अवश्य की जाएगी. आश्वासन पर अनशनकारियों को अंचलाधिकारी जयप्रकाश स्वर्णकार एवं भाकपा नेता प्रमोद प्रभाकर द्वारा शरबत पिलाकर अनशन समाप्त करवाया गया, जिसके बाद आज तेज गर्मी में झुलस रहे 5 किलोमीटर वाहनों की लंबी लाइन शाम 6:00 बजे आवागमन के लिए खुली ।
4 दिनों बाद टूटा आमरण अनशन, समर्थन में जाम से दिन भर हांफता रहा शहर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 13, 2017
Rating:
