मधेपुरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत पैना पंचायत के वार्ड नंबर 15 में पानी में डूबने से 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई।
बताया जाता है कि पैना पंचायत के वार्ड नंबर 15 निवासी मो0 करीम का 13 वर्षीय पुत्र मो0 गुलजार अपने साथी के साथ पैना के ईट भठ्ठा के पास बने गढ़े के पानी में शौचालय करने गया और पैर फिसल गया. साथियों के शोर गुल करने पर आस पास के लोग दौड़े मगर जब तक उस को पानी से ढूंढा उसकी मौत हो चुकी थी।
मौत की खबर मिलते ही घर चीत्कार से गूंजने लगी । इस की सूचना चौसा थाना को दी गई । सूचना मिलते ही चौसा थाना के सहायक अवर निरीक्षक अलोक कुमार अमल घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया।
मधेपुरा: पानी में डूबने से किशोर की मौत, खुले में शौच के दौरान हुआ हादसा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 22, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 22, 2017
Rating:

