आज हम 21 वीं सदी में जी रहे हैं, चाँद पर घर बनाने और कैशलेश की बात करते हैं । लेकिन हमारी समाज में अभी भी लोग 19 वीं सदी की सोच रखते हैं। इसका जीता-जगता सबूत आज चौसा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में देखने को मिला।
बताया जाता है कि मधेपुरा और पूर्णिया जिला के सीमावर्ती क्षेत्र के आराजपुर से सटे नवटोलिया निवासी अखिलेश सिंह के पुत्र छोटू 12 वर्षीय को खेलने के दौरान किसी विषैले सांप ने काट लिया. पर परिजन उसे किसी तांत्रिक के पास ले गए जहाँ काफ़ी देर झाडफूंक किया लेकिन कोई सुधार नहीं आने के बाद उसको आनन फानन में चौसा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र लाया, जहां डॉ राजेश रंजन ने उसे मृत घोषित किया.
श्री रंजन ने बतया इस को लाने में बहुत देर कर दिया गया, फिर इसकी सूचना थाना को दी गई जिसके बाद चौसा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए मधेपुरा भेज दिया।
विषैले सांप ने काटा, झाड़फूंक के चक्कर में गई बच्चे की जान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 19, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 19, 2017
Rating:

