मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक में निवर्तमान नगर मुख्य पार्षद पति द्वारा गड़बड़ी किये जाने के आरोप लगे हैं. आरोप है कि वे मतदाताओं को भड़का कर अपने चहेते प्रत्याशियों को वोट दिलवाने का प्रयास कर रहे हैं.
वार्ड पार्षद प्रत्याशी रामजी साहा ने लगाया आरोप और कहा कि निवर्तमान मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि के पति द्वारा किया जा रहा है गड़बड़ी. कहा कि मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड नं. 1 में वे अपने चहेते प्रत्याशी के पक्ष में कतार में खड़े मतदाताओं पर भी दवाब बना रहे हैं और प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं. इस बूथ पर पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बनी हुई है. इस आरोप के समर्थन में मधेपुरा टाइम्स को एक वीडियो उपलब्ध कराया गया है.
जाहिर है, ये जांच का विषय है और प्रशासन को ऐसी परिस्थितियों पर ख़ास नजर रखनी होगी ताकि निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान कराने के प्रशासन के प्रयास पर कोई अंगुली न उठे.
खबर से सम्बंधित वीडियो यहाँ देखें, यहाँ क्लिक करें.
(नि. सं.)
मुरलीगंज के निवर्तमान मुख्य पार्षद के पति पर मतदान में गड़बड़ी का आरोप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 21, 2017
Rating:
