मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड परिसर में चौसा प्रखंड के विभिन्न पंचायत के वार्ड सदस्य ने बैठक कर कहा कि बिहार सरकार ने ऐलान किया है वार्ड के कार्य की योजना यदि वार्ड सदस्यों को नहीं दी गई तो वे आन्दोलन पर उतारू होंगे.
बीते सोमवार को उन्होंने बैठक कर कहा कि बिहार सरकार ने ऐलान किया है तथा कई दैनिक अखबारों में खबरें भी छपी कि सभी वार्ड के कार्य जैसे गली नाला के निर्माण के लिए वार्ड सदस्य को ही योजना दी जाएगी. लेकिन आए दिन मुखिया प्रतिनिधि द्वारा हाई कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया कि यह कार्य मुखिया प्रतिनिधि को ही मिले । आज हम सभी वार्ड सदस्य एलान करते हैं कि अगर यह योजना मेरे द्वारा नहीं चलाई गई तो हम आंदोलन करने की ओर बढूंगा और बिहार सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करूँगा.
इस अवसर पर विभिन्न पंचायत के वार्ड सदस्य उपस्थित थे तूफानी यादव फुलौत पूर्वी, कमल किशोर साह फुलौत पूर्वी नंदनी देवी फुलौत पश्चिमी, हलेश्वर शर्मा फुलौत पश्चिमी, राजेंद्र महतो फुलौत पूर्वी मीना देवी मोरसंडा, नीलम देवी मोरसंडा, शीला देवी मोरसंडा, संजय कुमार पैना, संजय पासवान चिरौरी, मोहम्मद शाहनवाज घोषई, लक्ष्मण मंडल घोषई , मोहम्मद बरसा फुलौत पूर्वी, उदय पंडित फुलौत पूर्वी, सदानंद भगत चिरौरी, शंभू पासवान चिरौरी, लंकेश यादव फुलौत, सरस्वती देवी, फुलौत पश्चिमी, शंकर कुमार साह फुलौत पूर्वी, विलास ऋषि देव घोषई, रामकृष्ण महत्व घोषई, बिलास पासवान मोरसंडा, मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद कलीम अंसारी चौसा पूर्वी, प्रह्लाद महतो फुलौत आदि मौजूद थे।

मधेपुरा: ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य ने आंदोलन करने की दी धमकी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 19, 2017
Rating:
