

सिहेश्वर प्रखंड अन्तर्गत सभी संगठन के सभी शिक्षक उपस्थित होकर मशाल जुलूस में शामिल होकर समान काम का समान वेतन का समर्थन किया । निशान्त ठाकुर ने बताया कि 19 अप्रैल से स्कूलों में पठन- पाठन सहित अन्य शैक्षणिक कार्य को ठप कर दिया जाएगा । इस आन्दोलन में सभी संघ एक साथ मिलकर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष मोर्चा बना कर अपनी लडाई को लडने के लिए कमर कस लिया है ।
मशाल जुलूस में अजय आनंद, अर्जुन कुमार, लालू रज़क, आर आर कमलेश, रविन्द्र कुमार, बिनोद भगत, सुनिल कुमार, महादेव, प्रवीण, दिलीप, मो.जब्बार, राजकुमार, सुरेश, संजीव, सुधान्शु, श्याम, रंजीत आदि शामिल थे ।
उधर जिले के कुमारखंड में भी नियोजित शिक्षकों ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश समान काम का समान वेतन की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के तहत प्रखंड मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार संजीव के नेतृत्व में नियोजित शिक्षकों ने एसएच 91 पर प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय से लेकर कोशी कॉलोनी एवं कुमारखंड रौता पता पर मशाल जुलूस निकाला.
मौके पर संघ के जिला सचिव भवन कुमार ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के मसीहा एवं शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर न्यायदेश के आलोक में समान काम का समान वेतन राज्य कर्मी का दर्जा समेत अन्य मांगों की पूर्ति हेतु चरणबद्ध आंदोलन का आगाज शिक्षक सत्याग्रह से कर दी गई है. 19 अप्रैल को शिक्षक विद्यालय में तालाबंदी कर शैक्षणिक कार्य को ठप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वह संघ के साथ चट्टानी एकता के साथ खड़े रहें.
मौके पर रामविलास कुमार मंडल, उपाध्यक्ष, जय प्रकाश यादव, सुबोध कुमार, आनंद, रविंद्र कुमार, विकास सिंह, रेखा कुमारी, सुलेखा कुमारी, उमेश कुमार, अशोक कुमार, विमल कुमार विमलेश, नंदन कुमार, निरंजन कुमार, वीरेंद्र कुमार, अशोक कुमार रजक समेत कई शिक्षक मौजूद थे.
19 अप्रैल से स्कूलों में पठन-पाठन सहित अन्य शैक्षणिक कार्य को ठप करेंगे शिक्षक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 18, 2017
Rating:
