
अम्पायर्स तथा खिलाडियों की मौजूदगी में आज टॉस

जवाबी पारी में मैदान में उतरी दास्तान रॉकर्स की टीम 20 ऑवर में महज 106 रन ही बना सकी. श्याम राइडर्स के जिशान ने 33 गेंद में 46 रन और नीरज ने 32 गेंद में 62 रन दिए. जबकि दास्तान रॉकर्स के बॉलर हर्षप्रकाश ने 3 विकेट और पियूष ने 2 विकेट लिए. दास्तान रॉकर्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ऐहसान ने 21 रन, कप्तान अनिल 16, सत्यार्थ 9, हिमांशु 15, अलोक 15 और हर्ष ने 7 रन लिए. जबकि श्याम राइडर्स की तरफ से बॉलर नीरज ने 3, सरोज ने 2 और बैभव ने 2 विकेट लिए. 20 ऑवर में दास्तान रॉकर्स की टीम 106 रन बना कर ऑल आउट हो गई.
इस तरह आज के मैच में श्याम राइडर्स ने दास्तान रॉकर्स को पराजित किया. मैन ऑफ़ द मैच श्याम राईडर्स के नीरज को शानदार 62 रन और 3 विकेट के लिए दिया गया।

IPL: 5वां दिन: सर्वाधिक स्कोर के साथ श्याम राइडर्स ने दास्तान रॉकर्स को हराया
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 27, 2017
Rating:
