मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना अंतर्गत तमौट परसा गांव से वार्ड नंबर एक मे एक करीब 32 अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जिसकी हत्या किये जाने की पूरी आशंका है.
युवक के शव को नहर के किनारे लगे मक्के के खेत के बीच से पुलिस ने बरामद किया. इस विषय में थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का हाथ और पैर रस्सी से बंधा हुआ था तथा वह लाल कमीज और डोना कंपनी की जंघिया तथा नीली जींस पैंट पहने हुए था. हाथ और पैर में रस्सी से बंधे होने के निशान भी पाए गए हैं.
काफी खोजने के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई. पंचनामे के बाद मृतक को अत्यंपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि यदि किसी को पता चलता है तो इसकी सूचना मुरलीगंज थाना के मोबाइल नम्बर 9431822772 से संपर्क कर देने का कष्ट करेंगे.
अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या होने के साक्ष्य !
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 28, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 28, 2017
Rating:

