मधेपुरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत बाकर टोला, बसैठा में भाई-बहन के आपसी झगड़े ने वीभत्स रूप अख्तियार कर लिया और घटी घटना से पूरा समाज स्तब्ध सा हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार चौसा पूर्वी पंचायत के बाकर टोला, बसैठा निवासी जिया आलम के घर में भाई बहन के आपसी विवाद में उनकी 15 वर्षीया पुत्री खुशबू नाज ने मंगलवार को अपने ऊपर किरोसीन तेल डालकर आग लगा ली। आग लगते ही पूरे घर में कोहराम सा मच गया। आनन-फानन में परिवार के सदस्यों द्वारा लड़की को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा लाया गया। लेकिन स्थिति की नाजुकता को देखते हुए डॉ राजेश यादव ने बेहतर इलाज हेतु उसे मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है। खुशबू का पेट और चेहरा बुरी तरह झुलस गया है।
मिली जानकारी के अनुसार चौसा पूर्वी पंचायत के बाकर टोला, बसैठा निवासी जिया आलम के घर में भाई बहन के आपसी विवाद में उनकी 15 वर्षीया पुत्री खुशबू नाज ने मंगलवार को अपने ऊपर किरोसीन तेल डालकर आग लगा ली। आग लगते ही पूरे घर में कोहराम सा मच गया। आनन-फानन में परिवार के सदस्यों द्वारा लड़की को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा लाया गया। लेकिन स्थिति की नाजुकता को देखते हुए डॉ राजेश यादव ने बेहतर इलाज हेतु उसे मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है। खुशबू का पेट और चेहरा बुरी तरह झुलस गया है।
मधेपुरा: भाई-बहन के झगड़े में बहन ने लगा ली खुद को आग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 22, 2017
Rating: