आज मधेपुरा शहर और आसपास फिर दूसरे दिन भी दो पहिया वाहन चेकिंग मधेपुरा एसपी विकास कुमार के आदेश पर कमांडो टीम के द्वारा किया गया.
चेकिंग मधेपुरा समाहरणालय के सामने और गुमटी पुल के पास किया गया. वाहन चेकिंग का खास मकसद बिना हेलमेट के मोटरसायकिल सवारों को जागरूक करना था. वाहन चेकिंग के दौरान जिनके पास हेलमेट नहीं था उन्हें फाइन नहीं कर फाइन के पैसे से हेलमेट खरीद कर कमांडो द्वारा हेलमेट पहना कर उसे छोड़ दिया गया.
आज कुल 130 बिना हेलमेट के मोटरसायकिल चला रहे लोगों को पकड़ा गया जिन्हें हेलमेट पहना कर छोड़ दिया गया. चेकिंग में कमांडो टीम के हेड बिपिन कुमार के साथ उदय कुमार सिंह, विकास कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, नीतीश कुमार, मनोज कुमार, अमन कुमार, अजय कुमार, डब्लू कुमार, अशोक कुमार, मोईन आदि मौजूद थे.
फाइन नहीं लगाकर हेलमेट खरीदवाने पर जहाँ मोटरसायकिल चालक भी अधिक खुश थे वहीँ आम लोग भी मधेपुरा पुलिस के इस अनोखे तरीके की प्रशंसा कर रहे थे.
प्रशंसनीय: कमांडो की टीम ने 130 मोटर सायकिल चालकों को खरीदवाया हेलमेट
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 30, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 30, 2017
Rating:


