मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थानाक्षेत्र के रहिका टोला वार्ड नं. 12 का संजू कुमार, पिता- सूरज पोद्दार रविवार से लापता है, जाहिर है परिजनों की चिंता बढ़नी स्वाभाविक है.
संजू (उम्र करीब 12 वर्ष) के परिजनों ने मधेपुरा टाइम्स के माध्यम से लोगों से गुहार लगाईं है कि उसके बेटे का यदि कहीं पता चले तो उन्हें सूचित करें. पिता सूरज पोद्दार ने कहा कि रविवार को दिन के करीब 2:30 बजे उनका पुत्र खेलने बाहर निकला और फिर तब से कुछ पता नहीं चल पा रहा है. उन्होंने कहा कि सूचना देने या घर तक पहुंचाने वाले को खर्च के साथ ईनाम भी देंगे. संजू के बारे में कोई सूचना मोबाइल नं. 7462069131 या 8292969483 पर दी जा सकती है.
(नि.सं.)
मुरलीगंज से बालक लापता है, मदद की दरकार है...
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 22, 2017
Rating:
