मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र में एकचोरी की घटना सामने आई है जिसमें रात में घर का ताला तोड़कर चोर भारी मात्रा में लाखों रुपए के सामान चुराकर ले गए.
घटना के संबंध में मधेपुरा नगर परिषद वार्ड नंबर 3 अधिक लाल मध्य विद्यालय के समीप की शैलकुमारी ने मधेपुरा थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर बताया है कि 15 मार्च को यह लोग सपरिवार अपने गांव तमकुलहा (सहरसा) पूजा करने गए थे और इनके किराएदार भी घर चले गए थे. इसी बीच रात्रि में चोरों ने घर का ताला तोड़कर करीब दो लाख रूपये के सोने और चांदी के जेवर के अलावे लैपटॉप, घड़ी, पीतल के बर्तन आदि चुरा लिए. शैलकुमारी ने बताया है कि आज सुबह इन लोगों को फोन पर जानकारी मिली कि इनके घर में चोरी हो गई है तब घर आकर देखे कि चोर बड़ी मात्रा में सामान चुरा कर ले गए. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र में घर का ताला तोड़कर घर से लाखों की चोरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 16, 2017
Rating: