आज शुक्रवार को विश्व यक्ष्मा दिवस पर यहाँ सदर अस्पताल परिसर में जिलाधिकारी मो. सोहैल की अध्यक्षता में न सिर्फ टी बी के बारे जागरूकता अभियान छेड़ी गयी बल्कि निर्माणाधीन रेल इंजन फैक्ट्री में जाकर मजदूरों की स्पुटम (थूक) जांच भी की गयी।
संचारी रोग पदाधिकारी डॉ एच एन प्रसाद ने बताया कि रेल इंजन फैक्ट्री में जाकर वहां 18 मजदूरों के थूक का सेम्पल लिया गया। इनमें से आज पांच की जांच की जा सकी है और एक को टी बी ग्रसित पाया गया है। कल शेष की जांच पूरी कर वहां जाकर टी बी ग्रसित मजदूरों को मुफ्त दवाई दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वहां शेष मजदूरों की भी जांच जारी रखी जाएगी। इसके बाद 28 मार्च को वहां एक स्वास्थ्य शिविर लगा कर अन्य रोगों की भी जांच की जाएगी।
विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर शहर में एक रैली का आयोजन कर लोगो को जागरूक भी किया गया।
मधेपुरा में विश्व यक्ष्मा दिवस पर मजदूरों की हुई जांच
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 24, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 24, 2017
Rating:

