राजद की मधेपुरा जिला इकाई के द्वारा शहर के टीपी कॉलेज गेट के सामने भूपेंद्र चौक तक एबीवीपी एवं भाजपा के भगवा गुंडागर्दी के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला गया तथा भूपेंद्र चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विकास कुमार ने किया मौके पर आयोजित नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करते हुए छात्र राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव विकास विमल ने कहा कि आज देश में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है. देश के स्वतंत्रता आंदोलन से जिनका वास्ता नहीं, वो लोग आज देश भक्ति का प्रमाण पत्र बांट रहे हैं. जेएनयू समेत देश के तमाम विश्वविद्यालय में भाजपा संरक्षित एबीवीपी के गुंडे जिस तरह से देशभक्ति की आड़ में लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आलम यह है कि शहीद की बेटी को बलात्कार की धमकी देने से नहीं चूक रहे हैं.
कार्यक्रम में मौजूद रितेश कुमार यादव जापानी यादव राजेश रंजन रुपेश यादव अभिलाष कुमार आदि मौजूद थे.
एबीवीपी एवं भाजपा पर भगवा गुंडागर्दी का आरोप लगाकर मधेपुरा में जलाया पीएम का पुतला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 05, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 05, 2017
Rating:

