बीएनएमयू: छात्र संगठनों ने की स्नातक के परीक्षाफल पुनर्मूल्यांकन की मांग

बीएनएमयू में स्नातक प्रथम और द्वितीय खंड के परीक्षाफल में हजारों छात्रों का परीक्षाफल लंबित, प्रमोट और असफल करार दिए जाने पर आपत्ति प्रकट करते हुए पुनर्मूल्यांकन कराने की मांग की।

   
आज बुधवार को विभिन्न छात्र संगठनों ने कुलपति डॉ विनोद कुमार से मिलकर आपत्ति दर्ज कराई कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन योग्य परीक्षकों से नहीं कराकर अयोग्यों से कराया गया है। इन मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् और एन एस यु आई के छात्र कुलपति से अलग अलग मिले और मांग पत्र सौपा।
        कुलपति ने छात्रों को आश्वासन दिया कि वे परीक्षा समिति की बैठक में इस मुद्दे को रखेंगे। अगर परीक्षक अयोग्य रखे गए होंगे तो बेशक कार्रवाई होगी। 
बीएनएमयू: छात्र संगठनों ने की स्नातक के परीक्षाफल पुनर्मूल्यांकन की मांग बीएनएमयू: छात्र संगठनों ने की स्नातक के परीक्षाफल पुनर्मूल्यांकन की मांग Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 22, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.