
शिवगंगा का नजारा शायद ही इससे पहले इतना


मौके पर पटना फाइन आर्ट के छात्र अक्षय कुमार के द्वारा बनाए गए सिंहेश्वर शिवलिंग के प्रारूप को शिव गंगा मे ही मन्त्र उच्चारण के साथ विसर्जित किया गया. ज्ञातव्य हो कि राष्ट्रीय सेमिनार के कार्यकारिणी बैठक मे सिंहेश्वर मंदिर के नवाचार उपसमिति के सदस्य संदीप शांडिल्य ने शिव गंगा आरती के प्रस्ताव को रखा था जिसका स्वागत बैठक के तमाम सदस्यों ने करते हुए आज इसे हकीकत मे बदल दिया.
आरती के आयोजन को सफल बनाने मे अशोक भगत, अभिषेक कुमार, दिलीप खंडेलवाल, डॉ आई. सी भगत, रवि शर्मा, राजीव भगत, मनीष वत्स, तुरबसु, मुकेश कुमार, मुकेश कुमार, सुधांशु यादव, राजेश कुमार, मनीष कुमार, शिवशंकर, बिरेश सहित श्री कृष्णा सेना के सभी सदस्य, मधेपुरा यूथ एसोसिएशन के सभी सदस्य, युवा मंडल के सदस्य ने अपना अभूतपूर्व योगदान प्रदान किया.
(नि.सं.)
1001 दीयों से बदला शमां: सिंहेश्वर के शिव गंगा में हुई भव्य आरती की परंपरा शुरू
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 06, 2017
Rating:
