मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज में मैट्रिक परीक्षा के दौरान शुक्रवार को केन्द्र के बाहर भी फोटो लेने से एक पत्रकार के साथ एक पुलिस अधिकारी के द्वारा मारपीट करने वाले पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ पत्रकारों के कई संगठन सुलगने लगे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार बिहारीगंज थाना में पदस्थापित एएसआई ब्रजबिहारी राय ने एसबीजेएस हाईस्कूल परीक्षा केन्द्र पर शुक्रवार को द्वितीय पाली की परीक्षा शुरू होने से पूर्व प्रभात खबर के उदाकिशुनगंज के पत्रकार उदय कुमार द्वारा भीड़ का फोटो लेने पर सरेआम पत्रकार को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी।
घटना पर जिले के कई पत्रकारों ने विरोध प्रकट किया है और घटना की तीखी भर्त्सना करते हुए पुलिस अधीक्षक से शीघ्र ही कार्रवाई करने की मांग की है.
(नि.सं.)
सुलग रहा मैट्रिक परीक्षा का कवरेज कर रहे पत्रकार की पिटाई का मामला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 04, 2017
Rating:
