आक्रोश: घायल को खटिया पर सड़क के बीच सुलाकर किया सड़क जाम

मधेपुरा जिले के आलमनगर एवं कड़ामा सड़क को भागीपुर के पास ग्रामीणों ने पांच घंटे तक जाम कर यातायात अवरूद्ध कर दिया जिससे हजारों मुसाफिरों को भाड़ी परेशानीयों का सामना करना पड़ा जाम कर रहे लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

     लोगों ने प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाया. ज्ञात हो कि आलमनगर थाना क्षेत्र के नरथुआ भागीपुर पंचायत के वार्ड नं0 7 में बुधवार को शिवन महतों एवं विरेन्द्र गुप्ता के बीच भूमि विवाद में आपसी झड़प के दौरान तीन लोगों के जख्मी होने के उपरान्त सभी को परिजन के द्वारा आलमनगर स्थित पी एच सी में प्राथमिक ईलाज कराया गया. वहीं आलमनगर थाना में पीड़ित द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया जिसपर कारवाई करते हुए थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया इसके बावजूद गुरूवार को सुबह 5 बजे से मारपीट में घायल आशा देवी को आलमनगर से मधेपुरा जाने वाले मुख्य सड़क बीचों-बीच खटिया पर सुला दिया और सड़क को नरथुआ चौक के पास जाम कर स्थानीय पदाधिकारी पर जम कर आक्रोश व्यक्त करते हुए लगभग पांच घंटे तक मुख्य मार्ग को जाम रखा जिससे आने जाने वाले राहगीरों एवं रोजगार पर जाने वाले सैकड़ों लोगों निराश होकर घर लोटना पड़ा.
    वहीं इस दौरान जाम कर रहे ग्रामीण महेश्वर महतो, अरूण महतो शिवन महतों, किशन यादव, गोपाल यादव, बबलु यादव, लड्डु यादव, ग्यास बैठा, लेली खातुन, इशाक बैठा, संजय पौधार, ललु यादव, मो0 सद्याम, छोटु यादव, अमर यादव ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक जिला के वरीय पदाधिकारी नहीं आयेंगे और दोषी लोगों पर कारवाई नहीं किया जायेगा तब तक हम लो सड़क जान नहीं हटाऐंगें. वहीं राज नेता रमेश कुमार रमण ने बताया कि यह प्रशासन की विफलता है. बाद में समझा-बुझा कर जाम हटवाया गया.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
आक्रोश: घायल को खटिया पर सड़क के बीच सुलाकर किया सड़क जाम आक्रोश: घायल को खटिया पर सड़क के बीच सुलाकर किया सड़क जाम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 24, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.