मधेपुरा: द्वितीय अंतर विद्यालय हिंदी शब्द स्पर्धा: पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

राज मैनेजमेंट द्वारा “द्वितीय अंतर विद्यालय हिंदी शब्द स्पर्धा” का पुरस्कार वितरण समारोह पार्वती साइंस कॉलेज, मधेपुरा में आयोजित किया गया |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मधेपुरा डॉ. भूपेंद्र नारायण मधेपुरी ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को बढ़ाने के लिए उनमे प्रतियोगिता की भावना जगाना जरूरी है|
    उन्होंने इस तरह की प्रतियोगिता लगातार आयोजित करने की बात कही | उन्होंने बच्चों को निरंतर प्रयास कर मंजिल की ओर बढ़ने को प्रोत्सहित किया, विशिष्ट अतिथि चंद्रशेखर कुमार ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया तथा अतिथि डॉ. अरुण कुमार ने भी बच्चों को आशीष वचन दिया |
     सचिव श्री सावंत कुमार रवि ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो चरणों में छः कोटियों में बांटकर की गयी थी, जिसमे वर्ग प्रथम से दशम तक के लगभग 25 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया था | इसमें 29  बच्चों को मेधा पुरस्कार एवं 62 बच्चों को सांत्वना  पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया | डीग्रेशिया इंटरनेशनल स्कूल,मधेपुरा के सुधांशु कुमार को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्रदान किया गया |
    किडोस-1 कोटि में अन्नू प्रिया (डीग्रेशिया इंटरनेशनल स्कूल)-प्रथम, वर्षा भारती (जितेन्द्र पब्लिक स्कूल)- द्वितीय, शिवराज कुमार (के.एन.एम्.इंटरनेशनल स्कूल) एवं पार्थ कुमार (हॉली क्रॉस स्कूल)- संयुक्त तृतीय,  किडोस-2 में शालिनी कुमारी (किरण पब्लिक स्कूल)- प्रथम, सिद्धार्थ कार्तिक (डीग्रेशिया इंटरनेशनल स्कूल) एवं श्रृष्टि कुमारी (डिज्नी किड्स स्कूल)  को संयुक्त द्वितीय एवं अमृत राज (डी.एल.पब्लिक स्कूल,सबैला) और मुस्कान कुमारी (के.एन.एम्.इंटरनेशनल स्कूल) को तृतीय, सब-जूनियर कोटि में सुधांशु कुमार (डीग्रेशिया इंटरनेशनल स्कूल)- प्रथम, सत्यम शानू (दमयंती शत्रुघ्न एकेडमी) एवं निशा कुमारी (हॉली क्रॉस स्कूल) को द्वितीय, आयुष आनंद (ज्ञानदीप निकेतन) एवं आस्था प्रिया (तुलसी पब्लिक स्कूल)  -तृतीय, जूनियर कोटि में सपना राज (डीग्रेशिया इंटरनेशनल स्कूल) एवं ईया बिराजी (हॉली क्रॉस स्कूल)- प्रथम, सौरव कुमार सुमन (दार्जीलिंग पब्लिक स्कूल) एवं जीवितेश आनंद (ज्ञानदीप निकेतन)- द्वितीय, ख़ुशी सुलतानियाँ (ब्राइट एंजेल्स स्कूल) एवं प्रेरणा रंजन (दार्जीलिंग पब्लिक स्कूल)- तृतीय, सीनियर कोटि में गौतम कुमार(किरण पब्लिक स्कूल)- प्रथम, मो.गुफरान खान (किरण पब्लिक स्कूल)- द्वितीय, प्रशांत कुमार (दमयंती शत्रुघ्न एकेडमी) एवं शुभम स्टालिन (किरण पब्लिक स्कूल)- तृतीय, सुपर सीनियर कोटि में अंजलि कुमारी (हॉली क्रॉस स्कूल) को प्रथम, शुचि सुमन (किरण पब्लिक स्कूल) को द्वितीय और साक्षी कुमारी (ज्ञान विहार यूनिवर्सल स्कूल) एवं नेहा भारती (टी. पी. कॉलेजिएट उ० मा० विद्यालय) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ| इसके साथ साथ सभी मीडियाकर्मियों तथा विद्यालयों को भी सम्मान प्रदान किया गया
          इस अवसर पर प्रतिभागी विद्यालय के शिक्षक, श्री विनोद कुमार, सोनी राज, रियंशी गुप्ता, शिल्पी, कोमल, शिल्पा, माहि, साक्षी, विजय, रवि, अमित कुमार अंशु, मनीष, शशांक, रजाउल, अजय, कार्तिक, आकाश, विशाल  मौजूद थे | कार्यक्रम का मंच संचालन मास्टर शिवम् ने किया |

मधेपुरा: द्वितीय अंतर विद्यालय हिंदी शब्द स्पर्धा: पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न मधेपुरा: द्वितीय अंतर विद्यालय हिंदी शब्द स्पर्धा: पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 28, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.