सुपौल में एक बार फिर तेज़ रफ़्तार के कारण दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ गई है, आठ घायल हुए हैं और शादी का जश्न मातम में बदल गया है.
दुखद घटना सुपौल सदर थाना क्षेत्र स्थित बलहा गांव में उस समय घटी जब सहरसा जिले के सपतियाही गांव से सुपौल जिले के बकौर गांव आयी बारात वापस लौट रही थी. लौटने के क्रम में बलहा मोड़ के समीप बारात की बोलेरो और एक स्विप्ट डिजायर की आमने सामने की टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में दो बाराती शम्भू कुमार भगत और राजेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि घटना में घायल आठ लोगों का सदर अस्पताल सुपौल में इलाज़ किया गया. घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. बताते हैं कि जिसमे बोलेरो चालक की गंभीर स्थिति को देख कर उसे दरभंगा रेफर कर दिया.
देखते ही देखते तेज रफ़्तार ने शादी के जश्न को मातम में बदल दिया.
शादी का जश्न बदला मातम में, तेज रफ़्तार ने सुपौल में ली दो की जान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 06, 2017
Rating: