मॉडल पेपर से प्रश्न नहीं पूछे जाने पर मधेपुरा जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक पर इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के द्वारा सड़क जाम कर टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया.
जाम कर रहे इंटर के परीक्षार्थियों का कहना था कि हमने जो इन्टर का किताब और मॉडल पेपर दो साल से पढ़ा, उसमे से एक भी प्रश्न नही पूछा गया है. उनका आरोप था कि बोर्ड ने हमारे साथ धोखा किया है और हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है.
वहीँ एक शिक्षक ने दबी जुबान से कहा कि 'एग्जाम टाईट' होने से इन्हें फेल होने का भय सता रहा है जिससे ये ऐसा कर रहे हैं.
वहीँ एक शिक्षक ने दबी जुबान से कहा कि 'एग्जाम टाईट' होने से इन्हें फेल होने का भय सता रहा है जिससे ये ऐसा कर रहे हैं.
जाम करने वाले परीक्षार्थी छात्र बड़ी संख्यां में थे और सरकार के विरूद्ध जम कर नारा लगा रहे थे. जाम से काफी देर तक मधेपुरा में अफरातफरी का माहौल रहा. बाद में मधेपुरा पुलिस और कमांडो टीम ने जाम स्थल पर पहुँच कर जाम हटाया.
इंटर परीक्षा: मॉडल पेपर से प्रश्न नहीं पूछे तो परीक्षार्थियों का हंगामा, कॉलेज चौक जाम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 20, 2017
Rating: