मधेपुरा जिले के चौसा थाना में थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के द्वारा इस वर्ष के पुलिस सप्ताह का आयोजन प्रथम दिन बिहार पुलिस झंडोत्तोलन एवं वृक्षारोपण कर स्वच्छ वातावरण बनाने के नाम शुरू किया गया। इस अवसर पर चौसा थाना को रंग बिरंग बल्ब की लड़ियों से सजाया गया था। श्री सिंह ने बताया कि पुलिस सप्ताह 22 फ़रवरी से 27 फ़रवरी तक है। इस सप्ताह के लिए थाना अध्यक्ष द्वारा जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी लोगों को आमंत्रण पत्र भेज आमंत्रित किया गया था। जिसमे पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज प्रसाद, जदयू कार्यकर्त्ता गोपाल यादव, जदयू प्रखंड सचिव नरेश ठाकुर निराला, सत्यप्रकाश गुप्ता, अराजपुर पश्चिमी मुखिया प्रतिनिधि सुबोध कुमार सुमन,सुबोध कुमार सौरभ, भूतपूर्व मुखिया चौसा पश्चिमी सूर्यकुमार पट्वे, चौसा पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अभिनन्दन मंडल, शशि कुमार, लौआलगान पूर्वी, पूर्व सरपंच निवासचंद्र यादव, आशीष कुमार, राजकिशोर पासवान, संजू कुमार समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी लोगों ने लोगों ने वृक्षा रोपण में भाग लिया।
सप्ताह के कार्यक्रम इस प्रकार हैं। प्रथम दिन 22 फ़रवरी को सभी पुलिस प्रतिष्ठान में बिहार पुलिस का झंडा तोलन उसके बाद वृक्षा रोपण, 23 फ़रवरी को मैराथन दौड़, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सिंहेश्वर से मधेपुरा समाहरणालय तक, 24 फरवरी Traffic Awareness विश्वविद्यालय मधेपुरा एवं चौसा थाना में, 25 फ़रवरी को पुलिस केंद्र सिंहेश्वर में वॉलीबॉल मैच, 26 फ़रवरी शराब बंदी पर चर्चा कला भवन मधेपुरा एवं कबड्डी बी एल हाई स्कूल मुरलीगंज में, 27 फ़रवरी को फुटबॉल मैच एस बी हाई स्कूल उदाकिशुनगंज में आयोजन किया जाएगा।
मधेपुरा टाइम्स के यह पूछे जाने पर कि पुलिस सप्ताह का किया उद्येश्य है श्री सिंह ने बताया कि पुलिस सप्ताह का मुख्य उद्येश्य पुलिस और पब्लिक के बीच दोस्ती बढ़ाना है. लोगो के अंदर यह गलत धारणा है कि पुलिस आम लोगों के साथ सख्ती से पेश आती है, उसी को दूर करना है। इस मौके पर चौसा थाना के ए एस आई तेजनारायण सिंह, अलोक कुमार अमल, ग्राणीण पुलिस मृत्युंजय कुमार, दशरथ पासवान, अमरनाथ कुमार आदि मौजूद थे।
पुलिस सप्ताह: चौसा में पहले दिन झंडोत्तोलन और वृक्षारोपण से स्वच्छ वातावरण का प्रयास
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 22, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 22, 2017
Rating:

