मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के उदाकिशुनगंज फुलौत मुख्य मार्ग पर आलमनगर पुरैनी के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित हनीफनगर मधैली मे मुम्बई इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन राज्यसभा सांसद शरद यादव करेंगे।
कल गुरूवार को दिन के एक बजे उद्घाटन के इस अवसर पर कई मंत्री व विद्यायक उपस्थित रहेंग। उक्त आशय की जानकारी देते हुए निदेशक हाजी अब्दुल सत्तार एवं व्यवस्थापक डा एस बी राजा ने बताया कि विद्यालय का उद्घाटन प्राईवेट सकूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमाईल अहमद की अध्यक्षता मे पूर्व केंद्रीय मंत्री सह वर्तमान मे राज्यसभा सांसद शरद यादव के द्वारा किया जाएगा. जबकि इस अवसर पर सूबे के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, आपदा मंत्री प्रो चन्द्रशेखर अनुसूचित जाति- जनजाति के विधानसभा अध्यक्ष सह विधायक प्रो रमेश ऋषिदेव , बिहारीगंज विधानसभा के विधायक निरंजन मेहता सहित स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी ।
साथ ही उनहोने यह भी बताया कि विद्यालय मे 3 अप्रैल से प्रथम सत्र की पढ़ाई शुरू होगी जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सीबीएसई पैटर्न पर पूर्णतः अंग्रेजी माध्यम से नर्सरी से बारहवी तक पढ़ाई होगी। छात्र छात्राओ के लिए आवासीय व कोचिंग सुविधा के साथ साथ 20 किलोमीटर तक बस सेवा भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा व्यवस्था की गयी है।
मधेपुरा में भव्य मुम्बई इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन करेंगे सांसद शरद यादव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 15, 2017
Rating: