लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान एक आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सुपौल की सांसद रंजीत रंजन आज मधेपुरा के व्यवहार न्यायालय पहुंची.
मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के दौरान मधेपुरा जिले के गम्हरिया में आचार संहिता का एक मामला तत्कालीन प्रत्याशी और वर्तमान सांसद रंजीत रंजन के खिलाफ दर्ज हुआ था जिसमें आरोप था कि निर्धारित समय के बाद भी वे सभा करते रहे थे. मामले में मधेपुरा के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुनील कुमार सिंह में वर्तमान में वाद गवाही हेतु निर्धारित था, जिसमें सांसद आज पेश हुई थी. हालाँकि आज गवाह न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ और केस में अगली तिथि मुक़र्रर कर दी गई है.
सुपौल सांसद रंजीत रंजन पहुंची मधेपुरा कोर्ट, मामला आचार संहिता उल्लंघन का
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 23, 2017
Rating: