मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत चौसा पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर 04 कबीर नगर निवासी लोजपा के प्रखंड सचिव नीरज पासवान (32) का कल बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया ।
उनके निधन से प्रखंड लोजपा को काफी अपूरणीय क्षति हुई है । स्व. पासवान अपने पीछे अपनी पत्नी पिंकी देवी, पुत्र विशाल कुमार, राजा कुमार एवम् पुत्री निकिता कुमारी को अपने पीछे छोड़ गये ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरज पासवान पिछले दस वर्षो से लोजपा एवं दलित सेना मे काफी सक्रिय थे।वे पिछले सप्ताह से बीमार चल रहे थे, जिनका इलाज भागलपुर के एक निजी नर्सिंग होम मे चल रहा था । कल दोपहर बाद उनकी हालत गंभीर होने पर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, भागलपुर मे भर्ती कराया गया । इस क्रम मे ही 3:45 संध्याकाल मे उन्होंने अंतिम सांस ली। मुखाग्नि स्व पासवान के ज्येष्ठ पुत्र विशाल कुमार ने दी।
इस मौके पर लोजपा अध्यक्ष दिनेश पासवान, प्रखंड लोजपा अध्यक्ष मो मनौवर हुसैन, जीवन शर्मा, दलित सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने स्व नीरज पासवान के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया तथा उनके परिवार को विपत्ति की इस घड़ी मे धैर्य रखने का ढाढ़स दिया ।लोजपा जिलाध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस से मृतक के परिजनों को यथासंभव उचित आर्थिक सहायता देने की मांग की है। प्रखंड लोजपा अध्यक्ष मो मनौवर हुसैन ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत मिलने वाली राशि की मांग प्रखंड प्रशासन से की है । ज्ञात हो कि स्व. पासवान लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान के संबंधी भी थे ।
इस मौके पर नरेश पासवान, पंकज पासवान, मनीष शर्मा, फूलचंद पासवान, उत्तम पासवान, बिन्देश्वरी पासवान, अशोक पासवान, कुंज बिहारी शास्त्री, गुंजन पासवान रीतेश पासवान, श्यामनंदन पासवान, छोटू पासवान आदि सैकड़ो ग्रामीणों शव यात्रा मे भाग लिया ।
चौसा प्रखंड लोजपा सचिव नीरज पासवान की असामयिक मौत, थे रामविलास के सम्बन्धी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 23, 2017
Rating: