राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सह सचिव जिला साक्षरता समिति मधेपुरा स्व० गोविंद प्रसाद यादव की 83वीं जयंती समारोह में रोड रेस का शुभारंभ विजय कुमार विजय पूर्व सांसद व विधायक मुंगेर सदर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कर किया.
तत्पश्चात 11:30 बजे अंतर विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन संजय कुमार निराला अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा ने किया. मुख्य अतिथि में के रूप में विजय कुमार विजय पूर्व सांसद सह विधायक मुंगेर, परमेश्वरी प्रसाद निराला पूर्व विधायक, राम कृष्ण यादव उप मुख्य पार्षद, रघुनाथ प्रसाद यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, रंजना झा, किरण यादव, अमरेंद्र कुमार, जयकिशोर यादव (जदयू), ध्यानी यादव वार्ड पार्षद, मुकेश कुमार पार्षद, योगेंद्र महतो, विजेंद्र नारायण यादव (जिला अध्यक्ष जनता दल यू), शिव शंकर यादव, स्वर्गीय गोविंद प्रसाद यादव की धर्मपत्नी सुमित्रा देवी, पुत्रवधु डॉली गांधी, पुत्री आशा देवी, मंजू देवी, नीतू देवी, दामाद धीरेंद्र कुमार यादव, बेली, सोनी, भरत प्रकाश, सुमित, अजेश, विजेश, सेतुराज, नन्हीराज, प्रीतम देवी आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम का समापन समारोह जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी, राधाकांत यादव पूर्व विधायक, विकास कुमार पुलिस अधीक्षक मधेपुरा, पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला, जय शंकर कुमार सहित पूर्व के कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों की उपस्थिति में हुआ. कार्यक्रम में मंच संचालन अरुण कुमार गोविंद विज्ञान ज्योति मंच के सचिव ने किया, जबकि अध्यक्षता जयकांत यादव प्रदेश अध्यक्ष पंचायत समिति सदस्य के द्वारा हुआ. खेलों का सफल संचालन संत कुमार संयोजक गोविंद ज्ञान ज्योति मंच के द्वारा संपन्न हुआ.
रोड रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपक कुमार को मिला जबकि मिथिलेश कुमार द्वितीय, मनीष कुमार तृतीय, रामनंदन कुमार चतुर्थ तथा विकास कुमार को पांचवा स्थान मिला. कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में विजेता भर्राही की टीम बनी जब कि उपविजेता आवाज मधेपुरा बने. कबड्डी बालक वर्ग जूनियर में विजेता माया विद्या निकेतन तथा उप विजेता दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल रहे. कबड्डी बालिका वर्ग में विजेता सिमराही सुखासन की टीम रही और उप विजेता दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा रहे. इस मौके पर कमांडो टीम के प्रमुख विपिन कुमार समेत कई लोगों को उनके क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया.
कार्यक्रम का समापन समारोह जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी, राधाकांत यादव पूर्व विधायक, विकास कुमार पुलिस अधीक्षक मधेपुरा, पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला, जय शंकर कुमार सहित पूर्व के कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों की उपस्थिति में हुआ. कार्यक्रम में मंच संचालन अरुण कुमार गोविंद विज्ञान ज्योति मंच के सचिव ने किया, जबकि अध्यक्षता जयकांत यादव प्रदेश अध्यक्ष पंचायत समिति सदस्य के द्वारा हुआ. खेलों का सफल संचालन संत कुमार संयोजक गोविंद ज्ञान ज्योति मंच के द्वारा संपन्न हुआ.
रोड रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपक कुमार को मिला जबकि मिथिलेश कुमार द्वितीय, मनीष कुमार तृतीय, रामनंदन कुमार चतुर्थ तथा विकास कुमार को पांचवा स्थान मिला. कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में विजेता भर्राही की टीम बनी जब कि उपविजेता आवाज मधेपुरा बने. कबड्डी बालक वर्ग जूनियर में विजेता माया विद्या निकेतन तथा उप विजेता दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल रहे. कबड्डी बालिका वर्ग में विजेता सिमराही सुखासन की टीम रही और उप विजेता दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा रहे. इस मौके पर कमांडो टीम के प्रमुख विपिन कुमार समेत कई लोगों को उनके क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया.
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक गोविन्द बाबू की जयंती धूमधाम से मनी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 03, 2017
Rating: